Jaunpur News: विवाहित युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। थाना सरपतहां क्षेत्र के गैरवाह (रकबा) गांव में विवाहित युवती से दुष्कर्म के मामले में वांछित गांव निवासी अभियुक्त दीपक राजभर (25) को शुक्रवार सुबह रामनगर मोड़ के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष ने की आर्थिक मदद
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का विवाह पूर्व में हो चुका था, लेकिन पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद वह मायके में रह रही थी। कथित तौर पर गांव का ही एक युवक मौके का फायदा उठाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवती की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह लंबे समय तक घटना के बारे में किसी को बता नहीं सकी। काफी समय बाद जब युवती गर्भवती हो गई और उसकी स्थिति परिजनों को संदिग्ध लगी, तब पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजन थाने पहुंचे और तहरीर दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया व आरोपी की तलाश शुरू कर दी इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी रामनगर मोड़ के पास है तत्काल पहुँच कर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%95%20%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B6%20%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%A4%E0%A4%B0%E0%A4%AB%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%A8%E0%A4%B5%20%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%202026%20%E0%A4%8F%E0%A4%B5%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BF%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95%20%E0%A4%B6%E0%A5%81%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%8F%E0%A4%82.jpg)
