BREAKING

Jaunpur News: जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार की सुबह एक विक्षिप्त युवक  युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्यवाही कर रही है। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास किसी ने ऊक्त शव को देखकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को स्थानीय लोगों से चिन्हित करवाने का प्रयास किया। परन्तु उसकी शिनाख्त नही हो पायी। युवक टीशर्ट तथा फटा पैंट पहने हुए था।एक जैकेट भी उसके पास मिला। श्री शुक्ल ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ से पता चला कि युवक विक्षिप्त था। वह हौज टोलप्लाज़ा से जगदीशपुर के बीच कई दिनों से टहलता नजर आ रहा था। सम्भवतः उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नही नही है। उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा उत्तर प्रदेश: कृपाशंकर

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें