Bareilly News: कल्चरल एसोसिएशन का तीन दिवसीय कल्चरल कार्निवल -2026 होगा 25 जनवरी से
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस पर दिनांक 25, 26 और 27 जनवरी को कल्चरल कार्निवल -2026 संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में होगा।27 जनवरी को शहर में सांस्कृतिक रंगयात्रा निकाली जाएगी। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने कहा कि तीन दिवसीय सांस्कृतिक समारोह में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां आम जनता के लिए प्रस्तुत की जाएंगी।कल्चरल एसोसिएशन के कार्यक्रम संयोजक अंकुर सक्सेना ने कहा कि 25 जनवरी को काव्य प्रतियोगिता शाम 05 बजे से, 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से शहर के शौकिया कलाकारों की नृत्य और गायन प्रतियोगिता एवं शाम को सहारनपुर, शाहजहांपुर, मुंबई की तीन नाट्य प्रस्तुतियां होंगी।
27 जनवरी को सांस्कृतिक रंगयात्रा शहर में निकाली जाएगी। दोपहर 03 बजे से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार शाम को देहरादून, दिल्ली के चार नाटकों का मंचन होगा साथ ही पुरस्कारों का वितरण होगा। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने बताया कि 27 को दोपहर में डॉ. श्रीजा चंदेल का भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी। इस अवसर पर हिमाचल टाइम्स की सी. ई. ओ. समाजसेवी, अभिनेत्री इंद्राणी पांधी विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगी। कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क रहेगा।संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैयद सिराज ने कहा कि हमारी संस्था स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल के दिशा निर्देशन में वर्ष 1956 से राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। संस्था के महासचिव सुनील धवन ने कहा कि इस बार आयोजन भव्य और दिव्य होगा। इस अवसर पर अमित कक्कड़, प्रदीप मिश्रा, नीलम वर्मा, हरजीत कौर, रवि प्रकाश सक्सेना, प्रमोद उपाध्याय, नाहिद बेग, मेराज, दिलशाद, राजीव लोचन, सुबोध शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: वरिष्ठ पत्रकार के बख्श सिंह बने एनयूजे यूपी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष


