Bhayandar News: स्पेन में व्यावसायिक इंटर्नशिप करेंगे श्री एलआर तिवारी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थी
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। एल.आर. तिवारी डिग्री कॉलेज, मीरा रोड के बी.एससी. हॉस्पिटैलिटी स्टडीज़ (बी.एससी. एच.एस.) के विद्यार्थियों को 6 माह की इंटर्नशिप के लिए स्पेन स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित हयात सीक्रेट्स लांज़ारोटे रिसॉर्ट एंड स्पा होटल में चयनित किया गया है। यह कॉलेज और विद्यार्थियों दोनों के लिए गर्व का विषय है। यह विद्यार्थियों की पहली व्यावसायिक इंटर्नशिप है, जिसमें वे होटल उद्योग की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करेंगे तथा अपने कौशल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर पाएँगे। इस अवसर पर राहुल एजुकेशन के संस्थापक चेयरमैन लल्लन तिवारी एवं सचिव राहुल तिवारी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सुजानगंज पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक
लल्लन तिवारी ने कहा कि यह इंटर्नशिप विद्यार्थियों के करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे छात्र न केवल संस्थान का नाम रोशन करेंगे, बल्कि अपने परिश्रम, अनुशासन और प्रतिभा से निरंतर आगे बढ़ेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय मिश्रा एवं कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक नाईक ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएँगे। यह उपलब्धि यह सिद्ध करती है कि श्री एल. आर. तिवारी डिग्री कॉलेज विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उद्योग से जुड़ने के श्रेष्ठ अवसर प्रदान करने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।


%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0.jpg)