Bareilly News: लघुकथा संग्रह 'लज्जाबोध' का विमोचन
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। इफको और नेशनल को- ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इण्डिया के चेयरमैन वरिष्ठ राजनेता दिलीप भाई संघानी ने इफको आँवला के अपने दौरे के बीच युवा लेखक और इफको में उप प्रबंधक अतुल मिश्र के लघुकथा संग्रह 'लज्जाबोध' का विमोचन किया। इस अवसर पर संघानी जी के साथ उनकी धर्मपत्नी गीता संघानी और इफको आँवला के यूनिट हेड सत्यजीत प्रधान व महाप्रबंधक राजेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला ओटीडी सेल की हुई त्रैमासिक समीक्षा बैठक
इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर यादव, महामंत्री अनिल कुमार दुबे और इफको कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह व महामंत्री गजेन्द्रपाल तथा जन संपर्क अधिकारी विनीत शुक्ला भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
पुस्तक के लेखक अतुल मिश्र ने बताया कि लघुकथा अत्यंत लोकप्रिय साहित्यिक विधा है। आज के भागम-भाग वाले युग में जबकि पाठकों के पास समयाभाव रहता है, यह लघुकथाएँ उन्हें साहित्य से जोड़े रखती हैं। संग्रह में शामिल लघुकथाएँ समाज के विरोधाभासों और लोगों के जीवन में छिप कर बैठे पाखंड का खुलासा करती हैं। सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमारी मुँह चुराने की प्रवृत्ति पर प्रश्न उठाती हैं और बुराइयों से लड़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
लेखक के अनुसार संघानी जी का दृष्टिकोण राष्ट्रीय है। उनकी मातृभाषा गुजराती है लेकिन हिंदी भाषा और उसके लेखकों के प्रति उनका समान स्नेह है। इफको आँवला में गणतंत्र दिवस समारोह- 2026 के मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात के अहमदाबाद से आए हुए संघानी जी ने लेखक के सृजन की प्रशंसा की व आशीर्वाद दिया।


