BREAKING

Bareilly News: इंडिया फूड एक्सपो लखनऊ में बीडीए उपाध्यक्ष ने उद्यमियों को दी योजनाओ की जानकारी


निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) के लखनऊ में हुए इंडिया फूड एक्सपो 2026 में 150 स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम के दूसरे दिन बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मणिकंदन ए. (आईएएस) गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहे। मणिकंदन ए ने सेमिनार के दौरान उद्यमियों को बरेली इंडस्ट्रियल टाउनशिप (एम एस एम ई टाउनशिप) योजना की जानकारी दी और इसे बरेली के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

बी डी ए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए ने कहा कि बरेली योजना के अंतर्गत एम एस एम ई एवं फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं फ्री होल्ड इंडस्ट्रियल प्लॉट्स उपलब्ध कराए जाएंगे।


इंडिया फूड एक्सपो 2026 में आई आई ए बरेली चैप्टर की सक्रिय और प्रभावशाली उपस्थिति रही। बरेली चैप्टर के सदस्यों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स में वैल्यूमेट, साध्या फूड प्रोडक्ट्स एवं इंडस अजंता फूड प्राइवेट लिमिटेड प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें |Jaunpur News: लाइसेंस बनाये जाने को लेकर वेंडिंग खाद्य व्यापारियों को किया गया जागरूक

आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दिनेश गोयल  ने इंडिया फूड एक्सपो 2026 के उद्देश्य, स्वरूप एवं इसके माध्यम से उद्योग जगत को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


 बरेली चैप्टर के चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी ने इंडिया फूड एक्सपो 2026 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक्सपो युवाओं को उद्योग एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा।

बरेली के चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने कहा कि इंडिया फूड एक्सपो 2026 जैसे आयोजन युवाओं को अत्यंत प्रेरित करते हैं तथा उन्हें उद्योग, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

इस अवसर पर आई वाई सी के वाइस कैप्टन शार्दुल शंखधर सहित प्रियंक मूना, ध्रुव खनिजो,  सलिल बंसल, राजीव आनंद, निखिल अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल और पवन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।  



उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें