BREAKING

Bareilly News: इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना सेना दिवस

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। सेना दिवस के उपलक्ष्य में इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैडेट्स ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गतिविधियों के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और अनुशासन को नमन किया।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कैडेट्स को सेना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कुलपति प्रो. वाई डी एस आर्या ने भी सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना का विकास करती है।


एनसीसी विभाग के सीटीओ डॉ. राघवेन्द्र रस्तोगी, एएनओ इति गांधार एवं पीआई जितेंद्र कुमार शर्मा ने कैडेट्स को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और सेना में करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, चीफ प्रॉक्टर एवं विभिन्न विभागों के डीन सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संकल्प और सेना के प्रति सम्मान के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सोलर पंप के विस्तार एवं सोलर रूफ टॉप  के संबंध में संवाद


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें