BREAKING

Jaunpur News: बी-फार्मा का छात्र हुआ सड़क हादसे का शिकार, हुई मौत

धरौरा गांव में दर्दनाक हादसे से मचा कोहराम

विनोद कुमार @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धरौरा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई हादसा तब हुआ जब युवक क्लीनिक के बाहर खड़ा था।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। विदित हो कि सरौनी (समोगर)गांव निवासी सत्यम यादव पुत्र वीरेंद्र यादव 24वर्ष रोज की भांति धरौरा स्थित अपने क्लीनिक पर पहुंच बाइक खड़ा किया तभी जौनपुर से केराकत की तरफ आ रही तेज रफ्तार मैजिक पिकअप अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्यम सड़क से दूर जाकर गिरा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राष्ट्रीय कार्यशाला में उद्यमियों को किया गया सम्मानित

टक्कर की आवाज सुन जब तक लोग मौके पर पहुंचे तभी चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।मौजूद लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।वही हादसे की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और बी-फार्मा की पढ़ाई करने के साथ ही क्लीनिक भी देखता था।

प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं

बी.आर.पी. इंटर कॉलेज, जौनपुर प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नव वर्ष 2026 एवं मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें