BREAKING

Jaunpur News: परिवार के साथ ही हिंदू समाज का एकजुट होना आवश्यक : नूतन नंदा

नगर के एक पैलेस में हुआ हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

रोहित शुक्ला @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। नगर के एक पैलेस में आयोजित हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता काशी यूनिवर्सल फाउंडेशन ट्रस्ट नगर निगम वाराणसी की डायरेक्टर श्रीमती नूतन नंदा ने कहा कि आज के समय में परिवार समाज की सबसे मजबूत कड़ी होती है और मां परिवार को संगठित और अनुशासित करने के लिए सबसे मजबूत कड़ी के रूप में साबित होती है। अगर परिवार एक हो तो यह समाज को  मजबूती देता है और समाज टूटता नहीं है। ऐसे ही भारत की एकता अखंडता के लिए हिंदू समाज का एकजुट होना नितांत आवश्यक है। 

अध्यक्षता कर रहे अयोध्या से चलकर आए हुए श्री रामदूतम ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष परम पूज्य संत तथा कथावाचक निर्मल शरण जी महाराज  ने कहा कि जिस प्रकार हनुमान और विभीषण दोनों भगवान राम के अनन्य भक्त थे, लेकिन सिर्फ हनुमान जी की पूजा होती है विभीषण जी की नहीं, क्योंकि विभीषण ने अपने देश से देशद्रोह किया था, इसलिए हमें अपने देश से कभी भी देशद्रोह नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती साधना गुप्ता प्रधानाध्यापक एसएम पब्लिक स्कूल तथा हीरालाल गौतम समाजसेवी थे। संचालन राजेश उमर वैश्य ने किया। आयोजक दुर्गेश गुप्ता बस्ती प्रमुख थे तथा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार भोज्यवाल, बंटी मोदनवाल, संतोष उमर, रंजीत पाठक, अमित, धर्मेंद्र पटवा विष्णु, सुभाष जायसवाल, डा. एमपी सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अज्ञात कारण से लगी आग, सब कुछ खाक

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें