BREAKING

जौनपुर के तीन नेता बने बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की सूची जारी होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। देर शाम घोषित सूची में जिले के तीन वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर तथा पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाया गया। जौनपुर से तीन वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मेदारी मिलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। 

फेसबुक, व्हाट्सएप और एक्स (ट्विटर) पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम नागरिकों द्वारा लगातार बधाई संदेश साझा किए जा रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि इन नियुक्तियों से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा जौनपुर की आवाज राष्ट्रीय स्तर पर और प्रभावी ढंग से रखी जा सकेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विश्वास जताया है कि तीनों नेता अपने लंबे राजनीतिक अनुभव और संगठनात्मक क्षमता के बल पर पार्टी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही जौनपुर के विकास, संगठन विस्तार और जनहित से जुड़े मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से उठाएंगे।

विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें