BREAKING

Bihar News: रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण एवं विकास की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया जा रहा है : नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नया सवेरा नेटवर्क

बिहार। रक्सौल एयरपोर्ट के निर्माण व विकास हेतु भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने और अधिग्रहित भूमि का ब्यौरा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपे जाने को लेकर डॉ. स्वयंभू शलभ द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन का अनुकूल निवारण करते हुए सकारात्मक कदम बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी पीएमओ के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी है। इस बीच भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन से जुड़े रैयतदारों के बीच नोटिस वितरण का कार्य आरंभ किया गया है।  

पीएमओ को भेजे गए प्रतिवेदन में डॉ. शलभ ने मांग की है कि भूमि अधिग्रहण की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए भुगतान प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाय ताकि अधिग्रहित भूमि का ब्यौरा जल्द से जल्द प्राधिकरण को सौंपा जा सके और प्राधिकरण द्वारा निर्माण संबंधी अग्रतर कार्य आरंभ हो सके। 

पूर्व में प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि रक्सौल हवाई अड्डे के लिए उड़ान योजना 5.2 के तहत विमान सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा छोटे विमानों 2 बी के लिए बिड भी प्राप्त हो गए हैं। आगे इस हवाई अड्डे का विस्तार 3 सी विमानों की उड़ान के अनुरूप किये जाने की योजना है। 

गौरतलब है कि रक्सौल एयरपोर्ट के आरंभ होने से बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी लाभान्वित हो सकेंगे, भारत नेपाल का समूचा सीमावर्ती क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी इस एयरपोर्ट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुटीर पीजी कॉलेज में कैम्पस चयन प्रकिया का हुआ आयोजन 

विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें