Jaunpur News: विकास खण्ड धर्मापुर में सचिवों ने आनलाइन अटेंडेंस का किया विरोध
काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। विकास खण्ड धर्मापुर में सचिवों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर ब्लाक मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आनलाइन अटेंडेंस का सामुहिक रूप से विरोध किया। संगठन के जिला मंत्री रामकृष्ण पाल ने बताया कि हम सभी नानटेक्निकल 12वीं पास योग्यता के कर्मचारी है। सरकार हमसे बिना संसाधन दिये रोबोट की भातिं कार्य लेना चाहती है। 200 रूपये साइकिल भत्ता देकर महीने भर ग्राम पंचायत से विकास खण्ड, विकास खण्ड से जिला मुख्यालय पर मीटिंग के लिए बुलाया जाता है। जिसके लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता है। बिना मोबाइल और डाटा दिये सभी कार्य हमारे व्यक्तिगत मोबाइल से लिए जाते है। अक्सर जूम मीटिंग असमय की जाती है। अन्य विभाग के कार्य हमसे दबाव देकर कार्य कराया जाता है। अनुशासनात्मक कार्यवाही भी कर दी जाती है। हमारे ही कार्यों को शासन अपनी उपलब्धि बता कर प्रचारित करता है। हमारे ही पर अविश्वास करता है। इस दोहरे रवैया का हम सभी विरोध करते हैं। इस मौके पर अरविंद कुमार यादव, अरविंद चौहान, मनीष चंद, श्रुति गुप्ता, राजेश यादव, स्वतंत्र चौरसिया, स्वतंत्र मौर्या, अखिलेश, विपिन राय समस्त सचिव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गीता जयंती समारोह का आयोजन


