BREAKING

Mumbai News: मिठाई लाल सिंह की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मिठाई लाल सिंह की पुण्य स्मृति में आर्य समाज, माटुंगा के तत्वावधान में आयोजित अंतरविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 8.30 बजे श्री दयानंद विद्यालय एवं ग्लोबल विजडम एस० डी० स्कूल, कांदिवली (पश्चिम) के खेलकूद मैदान में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राजर्षि कुंवर श्रीपाल सिंह की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित

प्रतियोगिता का शुभारंभ बोरीवली के लोकप्रिय भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद अम्बरीष दुबे (चेयरमैन,रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल, मिर्ज़ापुर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में  दीपक बाला तावड़े (जिला उत्तर मुंबई), वरिष्ठ नगरसेवक कमलेश यादव , श्रीकांत कवठंकर (पूर्व नगरसेवक), प्रताप बैंक के चेयरमैन एवं आर्य समाज माटुंगा के महामंत्री चंद्रकुमार सिंह, समारोह अध्यक्ष अरुण कुमार अबरोल तथा कार्यक्रम की संयोजिका एवं आर्य समाज, माटुंगा की अध्यक्ष सुमिता सुमन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सुमिता सुमन सिंह जी एवं महामंत्री चंद्रकुमार सिंह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर भव्य सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन उमेश प्रताप सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह एवं रेणुसिंह चौधरी द्वारा कमेंटेटर एवं रेफरी महोदय का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, स्वयंसेवक एवं आर्य समाज माटुंगा के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें