Mumbai News: वार्षिक समारोह से बच्चों में टीम भावना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा : लल्लन तिवारी
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। वार्षिक समारोह स्कूल का एक महत्वपूर्ण और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम होता है, जहाँ छात्रों की साल भर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है, प्रतिभाओं को मंच मिलता है, और उन्हें सम्मानित किया जाता है, जिससे आत्मविश्वास, टीम भावना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलता है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल, मीरा रोड के वार्षिक समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। राहुल एजुकेशन के सीओओ उत्सव राहुल तिवारी ने कहा कि वार्षिकोत्सव वर्ष का वह समय होता है जब स्कूल एक उत्सव का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधियों, क्षेत्रीय प्रथाओं और यहाँ तक कि हमारे समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करना होता है।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: बरेली में अलखनाथ एवं तपेश्वर नाथ मंदिर को नए कॉरिडोर की जरूरत
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन , राष्ट्रगीत और महाराष्ट्र गीत के साथ हुआ। राहुल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साल भर की उपलब्धियां के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राहुल एजुकेशन की सह सचिव कृष्णा राहुल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, चंदौली के युवा समाजसेवी संदीप सिंह फौजी का समावेश रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में डायरेक्टर डॉ मयूर दुबे, फादर जोसेफ स्कूल की प्रिंसिपल भारती सालियन, क्वीन मैरी'एस हाई स्कूल की प्रिंसिपल ममता सिंह, मैनेजर देवाशीष सहा, विकास तिवारी, एचआर आरती पांडे, प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, सहायक मैनेजर भावेश सावंत, ज्योत्सना नज़रथ, जयेंद्र पेडणेकर, परचेस हेड जितेंद्र तनवर आदि का समावेश रहा। अंत में राहुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल यिगल बैंकर ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)