Jaunpur News: विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विकसित भारत युवा कनेक्ट का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार कुलपति प्रो वंदना सिंह के संरक्षकत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों तथा माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यूथ आइकन नीतीश पाण्डेय, युवा कार्यक्रम एवं मंत्रालय ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का युवा जागरूक, आत्मनिर्भर, नवाचारी और राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध होगा। विकसित भारत युवा कनेक्ट आप जैसे युवाओं को अपने विचार, नवाचार और नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का अवसर देता है।
आपके विचार, आपकी सोच और आपकी ऊर्जा ही भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाएगी। यह कार्यक्रम आपको न केवल अपनी प्रतिभा पहचानने का अवसर देता है बल्कि उसे निखार कर राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का माध्यम भी प्रदान करता है। जिला युवा अधिकारी राम गोपाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना और माय भारत से संबंधित सभी कार्यक्रमों के बारे विस्तार पूर्वक बताया। अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ राज बहादुर यादव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत युवा कनेक्ट युवाओं को अपने विचार, नेतृत्व क्षमता और नवाचार को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक प्रभावी मंच है। आज का युवा ऊर्जा, संकल्प और सामर्थ्य से परिपूर्ण है। जब युवाओं को सही दिशा और अवसर मिलता है, तो वे समाज और देश के विकास में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। संचालन सुमित सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अभिनव कीर्ति पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी विकसित भारत युवा कनेक्ट डॉ शशिकांत यादव, डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ सोमारू राम, डॉ सुशील कुमार, डॉ शिशिर कांत, डॉ सीमा यादव , डॉ यादवेंद्र यादव, राजन पाण्डेय, हर्ष यादव, गौरव जायसवाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें | Bareilly News: संतोष गंगवार के पुत्र अपूर्व को विवाह का आशीर्वाद देने आईं बीजेपी और संघ की प्रमुख हस्तियां


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)