BREAKING

Jaunpur News: 106 वर्षीय गोपीनाथ पाल को अंगवस्त्रम देकर किया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पेंशनर्स दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का सम्मान किया जा रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी के कार्यालय में तहसील मरियाहू, पोस्ट गतवन, ग्राम खैरूद्दीनपुर निवासी तथा पुलिस विभाग से थानेदार के पद से सेवानिवृत्त 106 वर्षीय गोपीनाथ पाल को अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका सम्मान किया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।  पुलिस विभाग में वर्ष 1942 में कांस्टेबल के पद से शुरुवात करते वाले गोपीनाथ पाल वर्ष 1982 में थानेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए। 

Jaunpur News 106 year old Gopinath Pal honored with Angavastram

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में ऐसे सभी सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारी को आज प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है, तथा उनकी समस्याओं को सुना गया है। उन्होंने कहा कि "मैं ऐसे सभी सेवानिवृत्ति अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान करता हूं जिन्होंने अपनी सेवाएं दी, इसके साथ ही मैं उनके दीर्घायु होने की भी कामना करता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, गोपीनाथ पाल के परिजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस को हत्यारोपी ने दिया घटना की जानकारी

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें