Jaunpur News: 106 वर्षीय गोपीनाथ पाल को अंगवस्त्रम देकर किया सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में पेंशनर्स दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का सम्मान किया जा रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी के कार्यालय में तहसील मरियाहू, पोस्ट गतवन, ग्राम खैरूद्दीनपुर निवासी तथा पुलिस विभाग से थानेदार के पद से सेवानिवृत्त 106 वर्षीय गोपीनाथ पाल को अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका सम्मान किया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई। पुलिस विभाग में वर्ष 1942 में कांस्टेबल के पद से शुरुवात करते वाले गोपीनाथ पाल वर्ष 1982 में थानेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में ऐसे सभी सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारी को आज प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है, तथा उनकी समस्याओं को सुना गया है। उन्होंने कहा कि "मैं ऐसे सभी सेवानिवृत्ति अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान करता हूं जिन्होंने अपनी सेवाएं दी, इसके साथ ही मैं उनके दीर्घायु होने की भी कामना करता हूं। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर, गोपीनाथ पाल के परिजन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस को हत्यारोपी ने दिया घटना की जानकारी
.jpg)
.jpg)
