BREAKING

Jaunpur News: मातृ शक्ति के बिना भारत का समग्र विकास अधूरा

विद्या भारतीय द्वारा सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरस्वती विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वारी नाथ में गुरुवार को विद्या भारतीय द्वारा सप्त शक्ति संगम द्वारा मातृ शक्ति वन्दन, नारी की गरिमा व शक्ति, ज्ञान की ज्योति और संस्कृति व संस्कारों को पवित्र धारा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा, कला, पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय पांच महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वं. सीमा सिंह (परामर्शदाता, जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर), उर्वशी सिंह (अधिवक्ता, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट), वंदना सरकार (प्रधानाध्यापक) व हॉ ज्योति सिंह द्वारा वाग्ग देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। छात्राओं ने रानी लक्ष्मी, रानी अहिल्याबाई आदि विक्तियों का रूप धर नारी शक्ति पर प्रखर विचार प्रस्तुत किये। जिस पर उन्हें रखूब वाहवाही मिली। बतौर मुख्य अतिथि वं. सीमा सिंह ने भारत के विकास में मातृशक्ति के योगदान विषय पर कहा कि भारत के विकास की नींव मातृ शक्ति के अद्वितीय योगदान पर टिकी है।

यह भी पढ़ें | Delhi News: वरिष्ठ समाजसेवी भामाशाह पारस चपलोत को मिला 'अटल सम्मान'

 तारी कंवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि समाज, संस्कृति, अर्थव्यवस्था और राष्ट्र निर्माण की सशक्त प्रेरक भी रही है। वं. उर्वती सिंह ने कहा मातृ शक्ति के बिना भारत का समग्र विकास अध्ा है। जब नारी सशक्त होती है. तव समाज समृद्ध होता है और राष्ट्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को एवं है। इसलिए मातृ शक्ति का सम्मान, सशक्तिकरण और समान अवसर ही विकसित भारत की कुंजी है। विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में योगदान को लेकर मातृ शक्तिया प्रोति गुमा, वंदना यादव, सावना खरकर, पुष्पांजलि साहय पत्रकारिता क्षेत्र में रजनी मोनी को सम्मानित किया गया। मंचासिन संकुल प्रमुख कल्पना सिंह ने समाज में महिलाओं को भूमिका पर अपने विचार रखे कार्यक्रम काल संचालन आचाया चंदन अस्थाना ने किया। विद्यालय के प्राधानाचार्या गणेश दत्राय ने कार्यक्रम में आये हुये सम्मानित अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन साधना दुवे अमीषा ने किया। धन्यवाद ज्ञापित आरती प्रजापति गोली निषाद, अंजली मीयाँ शालिनीत रचना रखेनकर उत्पादि।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें