Jaunpur News: साधन सहकारी समितियों से यूरिया नदारत, किसान परेशान
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। विकास खंड अंतर्गत संचालित दस साधन सहकारी समितियों में कहीं भी यूरिया उपलब्ध नहीं है। फसलों की पहली सिंचाई के बाद यूरिया का छिड़काव किया जाता है। सोसाइटियों पर यूरिया नदारत रहने से किसान परेशान हैं। यहां तैनात सचिवों का एक सुर में कहना है कि यूरिया का रैक ही नहीं लग रहा है। जिसके चलते सप्लाई नहीं मिल रही है। साधन सहकारी समिति डिहिया, पट्टी नरेंद्रपुर, पटैला, तिसौली, खुटहन, मरहट, टिकरी,छतौरा, मुबारकपुर और भागमलपुर गांवों में संचालित साधन सहकारी समितियों पर कहीं भी यूरिया उपलब्ध नहीं है। किसान संतोष शर्मा, गुड्डू यादव, मुन्ना पाण्डेय, उमेश सिंह, नंदलाल मौर्या, दयाशंकर, हरिचरण, मंगला,सौरभ आदि का आरोप है कि पहले डीएपी को लेकर फजीहते झेलनी पड़ी। ऐसे- तैसे बुवाई तो हो गई। अब पहली सिंचाई के बाद यूरिया की जरूरत है। सोसायटी पर यूरिया उपलब्ध ही नहीं है। बाजार से खरीदने पर अतिरिक्त धन का व्यय झेलना पड़ रहा है। यूरिया की अनुपलब्धता से किसानों में आक्रोश है।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
