Jaunpur News: मड़ियाहूं में अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेऊर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने शुक्रवार को एक धान लदी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। ट्रक (संख्या यूपी 62 टी 4828) धनुहा रामपुर से फैजाबाद की ओर धान लेकर जा रही थी। ट्रक जैसे ही मड़ियाहूं–मिर्जापुर मार्ग पर स्थित नवोदय विद्यालय के सामने पहुंचा, तभी सेऊर गांव के निकट चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
तेज रफ्तार में ट्रक डिवाइडर से टकराया और सड़क पर पलट गया। दुर्घटना होते ही चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पलटने से ट्रक में लदा धान सड़क पर बिखर गया, जिससे कुछ समय के लिए मार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यातायात सामान्य कराया। पुलिस घटना की जांच करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि धान लदी ट्रक पलटी है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

