Jaunpur News: दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का राज्यमंत्री, सदस्य विधान परिषद तथा अन्य की उपस्थिति में हुआ भव्य शुभारंभ
जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 47वीं जिला स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह-2025 का आयोजन बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित होकर आई तहसील स्तरीय टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश गिरीश चन्द्र यादव तथा सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ द्वारा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ एवं एडी बेसिक शिक्षा विभाग श्री हेमंत राव की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पअर्पित कर किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं जनपद में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। खेल बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए प्रत्येक बच्चे को किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा प्रयास करने के बावजूद स्थान प्राप्त न करने वाले खिलाड़ियों को निराश नहीं होना चाहिए तथा खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए।
सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उनकी टीम एवं शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना से ही हर कार्य बेहतर रूप लेता है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा प्रदर्शित होती है, जिससे वे आने वाले समय में विकसित भारत, विकसित उ0प्र0 और विकसित जौनपुर की संकल्पना को साकार करेंगे। सभी बच्चों को प्रात्साहित करते हुए कहा कि सफलता के लिए निरंतर प्रयास करते रहना आवश्यक है और सतत प्रयास से सफलता प्राप्त होती है।
जिलाधिकारी ने इस तरह के भव्य एंव दिव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर बेसिक शिक्षाअधिकारी और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सभी के कार्यो की प्रशंसा की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने, उन्हें उचित मंच प्रदान करने तथा उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
प्रतियोगिता के अंतर्गत जूनियर बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में रामनगर ब्लॉक की बिन्दु पटेल ने प्रथम, करंजाकला ब्लॉक की शिवांगी ने द्वितीय तथा मुफ्तीगंज की अलका यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर बालक वर्ग 600 मीटर दौड़ में मुफ्तीगंज के आदित्य वर्मा प्रथम, महाराजगंज के अमन निषाद द्वितीय एवं सिकरारा ब्लॉक के आर्यन यादव तृतीय स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को माननीय मंत्री जी एवं जिलाधिकारी द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र पटेल एवं नुपुर श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी.आर.पी. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, विभिन्न बेसिक शिक्षक संघों के अध्यक्ष/पदाधिकारी, ए.आर.पी. शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं खेल शिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय स्पोर्ट्स शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण
![]() | |
|
![]() | |
|
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

