Jaunpur News: सभी के सहयोग से चहुंओर पताका लहरा रहा तेजस टूडे: मुन्नी देवी
समाचार पत्र के 17वें वर्ष में प्रवेश करने पर जुटीं तमाम हस्तियां
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। देश के 7 राज्यों में फैले राष्ट्रीय समाचार पत्र तेजस टूडे देश के चारों दिशाओं में अपना पताका लहराये, यही मेरी कामना है लेकिन यह तभी सम्भव है जब तेजस परिवार के सभी सदस्य जहां अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे और शुभचिन्तकों द्वारा सहयोग दिया जायेगा। उक्त बातें समाचार पत्र के 16 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त 17वें वर्ष में प्रवेश करने पर शनिवार को स्थापना दिवस समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तेजस परिवार की राजमाता एवं वरिष्ठ समाजसेविका मुन्नी देवी ने कहीं। 17वें वर्ष के प्रथम अंक का विमोचन करके पत्र परिवार को आशीर्वाद देते हुये उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।
इसके पहले तेजस टूडे के समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल एवं व्यवस्थापक/विज्ञापन प्रबन्धक शुभांशू जायसवाल ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। साथ ही जौनपुर ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय ने तेजस टूडे के इतिहास पर प्रकाश डाला तो वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर लखनऊ, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, डेली न्यूज एक्टिविस्ट के ब्यूरो चीफ प्रमोद जायसवाल, दैनिक जागरण के अखिलेश सिंह, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया, अखिल भारतीय यादव महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश यादव फौजी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
साथ ही हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार रूद्र प्रताप सिंह, सिराज—ए—हिन्द डॉट कॉम के संस्थापक राजेश श्रीवास्तव, दैनिक भाष्कर के विनोद विश्वकर्मा, पत्रकार भवन के कार्यालय प्रभारी वीरेन्द्र पाण्डेय, एनआईपी के विद्याधर राय विद्यार्थी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना, राजपति गिरि एडवोकेट, संकल्प टाइम्स के सम्पादक अजीत सोनी, नगर पालिका जौनपुर की चेयरमैन की प्रत्याशी रहीं उषा जायसवाल, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रवण जायसवाल, सुशील दुबे सहित तमाम सम्पादकों, पत्रकारों, छायाकारों, राजनीतिज्ञों ने तेजस टूडे परिवार को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इसी क्रम में तरूणमित्र के प्रबन्धक विनोद यादव, जायसवाल समाज के अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, शिया इण्टर कालेज के शिक्षक/पत्रकार मो. अब्बास, चक्रदूत के सम्पादक महेन्द्र प्रजापति, पत्रकार संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, मुम्बई से आये समाजसेवी मुकेश जायसवाल, डा. चन्दन नाथ सहित तमाम लोगों ने तेजस टूडे के समूह सम्पादक रामजी जायसवाल को बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला अपराध संवाददाता रमेश चन्द्र यादव ने किया।
इस अवसर पर नगर संवाददाता संजय शुक्ला, नगर संवाददाता अमित सिंह डब्बू, नगर संवाददाता महेन्द्र प्रताप चौधरी, तेजस परिवार के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार मौर्य, धर्मापुर संवाददाता राजेश पाल, स्टाफकर्मी किशन रावत, युवा समाजसेवी अमन अग्रहरि, ठेकेदार मनोज निषाद, वितरक प्रमुख अवधेश मौर्य, समाजसेवी संतोष सोनी, युवा नेता निहाल निषाद छोटू, ठेकेदार आकाश निषाद, दीवानी न्यायालय के टाइपिस्ट मुकेश यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिद्वारी विश्वकर्मा सहित तमाम सम्पादक, पत्रकार, छायाकार, राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। अन्त में कार्यालय प्रभारी वैभव वर्मा एवं योगेश जायसवाल बिलिजेंस ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें |

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)