Jaunpur News: तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को दिया कंबल
शीतलहर से बचाव हेतु सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र द्वारा आज तहसील केराकत में जनसुनवाई के पश्चात जरुरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर अलाव जलाए जा रहे हैं तथा कंबल वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है।
जरुरतमंद वहां ठहर सकते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा एवं समय-समय पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को असुविधा न हो। उन्होंने आमजन से अपील किया है कि ठण्ड में घर के अन्दर सुरक्षित रहें जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से बाहर न निकले। ठण्ड से बचाव हेतु शरीर पर उपयुक्त ऊनी कपड़े पहने, बाहर निकलते समय सिर, चेहरे, हाथ एवं पैर को गर्म कपड़े से ढकें, शरीर को गर्म रखने हेतु गर्म पेय पदार्थों एवं पौष्टिक आहार का सेवन करे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सुशासन सप्ताह के अवसर पर शिकायतों का किया गया त्वरित निस्तारण
![]() |
| विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news



