Jaunpur News: सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान : मनोज अग्रहरि
बीआरपी इंटर कॉलेज में 111वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आगाज
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज में 111वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन पूर्वांचल के प्रतिष्ठित व्यवसायी और विद्यालय के पूर्व छात्र मनोज कुमार अग्रहरि ने किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रविंद्र कुमार अग्रहरि, संतोष कुमार अग्रहरि, सुशील कुमार अग्रहरि, सुधीर अग्रहरि और अखिलेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मनोज कुमार अग्रहरि ने कहा कि वे स्वयं विद्यालय के छात्र रहते हुए जनपदस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न दौड़ स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सीनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कक्षा 12, कला के सचिन यादव ने प्रथम, कक्षा 12, गणित के सागर गौतम द्वितीय और कक्षा 11, गणित के शिव गौड़ तथा कक्षा 12, गणित के रोशन यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर में शिवानी साहू प्रथम, अंचल सोनकर द्वितीय और आस्था पटेल तृतीय रहीं। जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राहुल गौतम ने पहला, शिवनारायण ने दूसरा और अवधेश निषाद ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर बालक वर्ग 200 मीटर में सचिन यादव प्रथम, सागर गौतम द्वितीय और अफान अहमद खान तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग 200 मीटर में शिवानी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ज्योति श्रीवास्तव द्वितीय और अंचल सोनकर व आस्था पटेल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
बालक एवं बालिका वर्ग 400 मीटर में सचिन यादव और शिवानी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सागर गौतम द्वितीय और रोशन यादव तृतीय रहे। सीनियर बालक वर्ग 800 मीटर में सचिन यादव प्रथम, राहुल गौतम द्वितीय और शिव गौड़ तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में आंचल कुमारी ने पहला, काजल ने दूसरा और कोमल व जान्हवी पटेल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के मीडिया प्रभारी विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने दी।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)