Jaunpur News: रामघाट शवदाह स्थल पर लगे सोडियम लाइट ख़राब
शवदाह करने आने वाले मृतक परिजन को हो रही परेशानी
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। चौकियां धाम, पंचहटिया रामघाट शवदाह स्थल पर दूरदराज इलाको से शव लेकर दाहसंस्कार करने आने वाले को अंधेरा होने के कारण भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है शाम होते ही रामघाट शवदाह स्थल पर अंधेरा हो जाता है वही मृतक के परिजन टार्च की रोशनी में अपने मृतक परिजन का दाह संस्कार मोबाइल टार्च की रोशनी में करते हुए नजर आते है स्थानीय युवक सूरज चौहान ने बताया कि कई दिनों घाट पर खंभे पर लगी 6 लाइट खराब पड़ी है नगर पालिका को बार बार अवगत कराने के बाद भी वही स्थिति है स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द घाट पर सभी लाइट सही कराने की मांग की है जिससे आने वाले दिनों में शवदाह स्थल पर लोगों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए इंपैनल्ड पैथोलॉजी सेंटर में ही भेजा जाए: डीएम
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

%20222180%20%20CONTACT%20US%20-%209415234208,%207705805821,%209839155647.jpg)