Jaunpur News: सिझवारा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइल मुकाबला
केराकत ने मऊ को 2- 1 से परास्त कर फाइनल में बनाई जगह
खिलाड़ियों के परिचय व राष्ट्रगान के साथ मैच को कराया गया प्रारंभ
रविवार को खेल जायेगा प्रतियोगिता का महामुकाबला
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिझवारा ग्राम के ऐतिहासिक मैदान पर राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मऊ बनाम केराकत के बीच मैच खेला गया।प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्यामलाल पहलवान,रामप्रवेश मास्टर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ खेल को प्रारंभ कराया गया।फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी दिखी।पहले हाफ के सोलहवें मिनट में मऊ की टीम ने शानदार गोल दागा जिसके जवाब में केराकत की टीम ने मैच में शानदार वापसी करते हुए तेईसवें मिनट में गोल दाग मैच को 1- 1 से बराबर कर दी। केराकत की टीम यही नहीं रुकी मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए चौंतीसवें मिनट में गोल दाग मैच में 2- 1 से बढ़त बनाई।और मैच का पहला हाफ समाप्त हो गया।
मैच के दूसरे हाफ में मऊ की टीम जहां एक गोल दाग मैच में वापसी करने के उद्वेश्य से उतरी तो वही केराकत की टीम मऊ को गोल दागने से रोक फाइनल में जगह बनाने के उद्देश्य से मैदान में उतरी।खेल के आखिर मिनट तक दोनों टीमें गोल दागने में असफल रही और केराकत ने 2-1 से मऊ को परस्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।मैच शानदार प्रदर्शन करने वाले केराकत की टीम के दस नंबर के खिलाड़ी अभिषेक को लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल एवं हार्डवेयर की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रदुम्न यादव,रूपेश शर्मा व मनीष निषाद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हेड कांस्टेबल कृष्णदत्त शुक्ल के कंधे पर लगा सितारा, मिली नई जिम्मेदारी
मंच पर सुनील कनौजिया,प्यारेलाल,जियालाल,बसंत कुमार,उमेश कुमार,कायम खान,रूपेश शर्मा,स्वतंत्र कुमार,पारसनाथ,नवनीत यादव व मीडिया प्रभारी वेदप्रिय साहू(विशाल) समेत आदि लोग मौजूद रहे।ऐतिहासिक मैदान फुटबॉल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा समय समय पर खिलाड़ियों का दर्शकों द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया।एकेडमी के कोषाध्यक्ष संतराम निषाद ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का महामुकाबला केराकत बनाम गाजीपुर के बीच रविवार को खेला जायेगा।एकेडमी के अध्यक्ष राजेश साहू के प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच मैच देखने की लोगो से अपील की।मैच को कमेंट्री वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू यादव व विनोद साहू ने संयुक्त रूप से की।
![]() | |
|



,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)