BREAKING

Jaunpur News: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान, किया जागरूक

जीबी सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। सुजानगंज थाना पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान 2025/26 के तहत सुजानगंज में आने जाने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से थाना पुलिस सुजानगंज बेलवार, चेती सहित तमाम स्थानों पर पोस्टर चिपकाकर तथा लोहे की लगाया गया साथ ही थाना पुलिस सुजानगंज द्वारा वाहन चालकों को गति धीमी रखना, लो. बीम हेडलाइट्स का उपयोग करना, उचित दूरी बनाए रखना, ओवरटेक करने से बचने के लिए, लेने में बने रहने के लिए, हॉर्न का प्रयोग करने सहित बताया गया कि यदि कोहरा बहुत घना है और गाड़ी चलाना संभव नहीं लग रहा है तो बेहतर रहेगा कि किसी सुरक्षित स्थान पर सड़क से हटकर रुक जाएं और इंतजार करें कि कोहरा थोड़ा कम हो जाए तब वाहन चलाएं। थाना अध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडे ने बताया कि सभी वाहन चालकों को यातायात संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: परमहंस गेट के पास फोरलेन पार करते समय हादसा

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें