BREAKING

Jaunpur News: पांच हजार उपभोक्ताओ से वसूल चुके है 5 करोड़

विद्युत बकाया समाधान योजना के तहत मछलीशहर में हुई है वसूली

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र में एक दिसंबर से अब तक एक पखवारा में 5हजार उपभोक्ताओं से 5करोड़ रुपए की बकाया धनराशि समाधान योजना में वसूली गई है। 1500ऐसे उपभोक्ता है जो बिजली कनेक्शन लेने के 35वर्ष बाद बिल जमा किए हैं।

मछलीशहर सब डिविजन के एस डी ओ आदित्य मार्कण्डेय बताते है कि 5हजार उपभोक्ताओं से ही वसूली का काम किया गया है। समाधान योजना के तहत छूट का लाभ देने के बाद उपभोक्ताओं से पांच करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।योजना में 1500 ऐसे उपभोक्ता शामिल है जो 1995 से बिल नहीं जमा किए हैं।अभी भी ग्रामीण और शहरी इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं से लगातार संपर्क कर उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: शारदा मंदिर हाई स्कूल का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें