Jaunpur News: पांच हजार उपभोक्ताओ से वसूल चुके है 5 करोड़
विद्युत बकाया समाधान योजना के तहत मछलीशहर में हुई है वसूली
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र में एक दिसंबर से अब तक एक पखवारा में 5हजार उपभोक्ताओं से 5करोड़ रुपए की बकाया धनराशि समाधान योजना में वसूली गई है। 1500ऐसे उपभोक्ता है जो बिजली कनेक्शन लेने के 35वर्ष बाद बिल जमा किए हैं।
मछलीशहर सब डिविजन के एस डी ओ आदित्य मार्कण्डेय बताते है कि 5हजार उपभोक्ताओं से ही वसूली का काम किया गया है। समाधान योजना के तहत छूट का लाभ देने के बाद उपभोक्ताओं से पांच करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।योजना में 1500 ऐसे उपभोक्ता शामिल है जो 1995 से बिल नहीं जमा किए हैं।अभी भी ग्रामीण और शहरी इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं से लगातार संपर्क कर उन्हें बकाया राशि जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: शारदा मंदिर हाई स्कूल का वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)