Jaunpur News: राजा हरपाल गंज स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव को रेल मंत्री ने दी हरी झंडी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की रेलवे विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने नई दिल्ली में भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। रेल मंत्री ने समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सिंगरामऊ क्षेत्र स्थित राजा हरपालगंज रेलवे स्टेशन पर मेमो ट्रेन के ठहराव हेतु किए गए आग्रह पर तत्काल रोके जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक रमेश मिश्रा ने शटल ट्रेन में बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाए जाने की भी मांग की, जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)