BREAKING

Jaunpur News: मां-बाप लापता, बेटे को पुलिस ने पकड़ा तो चौंकाने वाली बात आयी सामने

AI IMAGE

बेटे का कबूलनामा - मां-बाप को मारकर गोमती में फेंक दिया

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। माता-पिता 8 दिसंबर 2025 से लापता थे। बहन ने माता-पिता की तलाश के लिए भाई को कई जगह भेजा लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। 12 दिसंबर के बाद से भाई भी लापता हो गया। अब घर के एक साथ तीन सदस्य के लापता होने से बहन परेशान हो गई और उसने जफराबाद थाने पहुंची और सारी बात जफराबाद पुलिस को बताई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और तीनों की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस को चौंकाने वाली बात तब पता चली जब भाई को पुलिस ने बरामद कर उससे कड़ाई से पूछताछ की। उसने कबूल किया कि उसने माता-पिता की हत्या कर दी और दोनों के शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस को जब यह सच्चाई पता चली तो उनके होश उड़ गए। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: मकर संक्रांति पर महायुति के महापौर के लिए मुंबईकर करेंगे मतदान : आचार्य पवन त्रिपाठी

एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी एक महिला वंदना देवी ने थाना जफराबाद पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई कि उनके पिता शामबहादुर एवं माता बबीता देवी 8 दिसंबर से लापता हैं। साथ ही उनके भाई अम्बेश कुमार, जो अपने माता-पिता को ढूंढने निकले थे, वह भी 12 दिसंबर से घर वापस नहीं लौटे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों की बरामदगी के लिए 3 टीमों का गठन किया गया। सोमवार को अम्बेश कुमार को बरामद कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि 8 दिसंबर को समय लगभग रात 8 बजे पारिवारिक विवाद एवं पैसों को लेकर उसके माता-पिता से लड़ाई हो गई, जिसमें उसने उग्र होकर अपने माता-पिता के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। इसके पश्चात शवों को ठिकाने लगाने की नीयत से उसने शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया। तत्काल पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अभियुक्त अम्बेश कुमार से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त की निशानदेही पर शवों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें