BREAKING

Jaunpur News: पनौली हत्याकांड का पर्दाफाश, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस टीम ने ग्राम पनौली में हुई हत्या का सफल अनवारण किया है। घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक की मोबाइल व आला कत्ल ईट बरामद किया गया है। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पनौली में फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पनौली थाना खुटहन की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी थी। थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर वनुआडीह तिराहे पर अभियुक्तगण राजेश यादव व अंकित गुप्ता उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर पूछताछ किया गया तो घटना में प्रयुक्त एक ईट का टुकड़ा, मृतक के दुकान की चाबी, एक स्क्रीन टच मोबाइल जिसके कवर में एक वोडाफोन सिम तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अभियुक्तगण के निशानदेही पर बरामद किया गया।

अभियुक्त राजेश यादव द्वारा बताया गया मैं वर्ष 2005 में प्रधानी का चुनाव लड़ा था हार गया था वर्ष 2015 में मेरा गांव सुरक्षित सीट हो गयी थी। मृतक फूलचन्द्र चुनाव लड़े थे और मैं अपनी तरफ से रामश्रृंगार पासवान को चुनाव लड़ाया था। मेरा प्रत्याशी चुनाव जीत गया था। फूलचन्द्र तभी से मुझसे रंजिश रखते थे। इस बार भी मुझे चुनाव लड़ना था और फूलचन्द्र को भी चुनाव लड़ना था। मुझे शक था कि मुझे फुलचन्द्र मुझे हानि पहुंचा सकते हैं। 26 दिसंबर की सुबह मैं अपने साथी अंकित गुप्ता के साथ फूलचन्द्र के जनसेवा केन्द्र पर पहुंचा और फूलचन्द्र को इस बार चुनाव न ल़डने के लिये कह रहा था। इसी बीच हम लोगों के बीच बातचीत बढ़ गयी मैं आवेश में आकर दुकान के पास रखी ईंट उठा कर फूलचन्द्र के सिर पर कई बार प्रहार कर दिया मेरे साथ अंकित गुप्ता ने भी मारने में मेरा सहयोग किया हम दोनों लोग शटर बन्द कर के वहां से मोटरसाइकिल से चले गये और फूलचन्द्र की मोबाइल एन0एन0सी0 स्कूल के हाते में फेंक दिये और हमलोगों पकड़े न जाये न ही किसी को शंका हो गांव वालों के साथ मिलकर पुलिस और फूलचन्द्र के परिवार के हर गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। फिर भी हम लोग पुलिस के नजरों से नहीं बच पाये और पकड़े गये।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षा का मंदिर स्थापित कर किया पुण्य कार्य: जगदीश राय

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें