Jaunpur News: मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेन्ट के हस्ताक्षर करा लें
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की अध्यक्षता में 05 दिसम्बर को आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में यह अवगत कराया गया है कि समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने विधान सभा के समस्त मतदेय स्थलों की ए.एस.डी. लिस्ट तैयार करते हुए उस बूथ के बूथ लेविल अधिकारी एवं जिन मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बीएलए नियुक्त है उनके साथ 12 दिसम्बर, 2025 को मध्यान्ह 12-00 बजे तक बैठक आयोजित करते हुए उसकी कार्यवृत्त तैयार कर लें तथा उस कार्यवृत्त पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेन्ट के हस्ताक्षर करा लें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रतनुपुर गांव में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
उक्त बैठक से सम्बन्धित राजनैतिक दलों को दी जाने वाली नोटिस, कार्यवृत्त, फोटोग्राफ का बूथवार डाटा पीडीएफ में तैयार कराते हुए उसकी एक प्रति उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक से सम्बन्धित कार्यवाही का प्रमाण-पत्र समस्त सुपरवाइजर बूथ लेवल एजेन्ट से प्राप्त करेंगे तथा सुपरवाइजर द्वारा अपने ई0आर0ओ0 एवं सभी ई0आर0ओ0 उक्त आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे। उक्त के अतिरिक्त जिन मतदेय स्थलों पर ए.एस.डी मतदाताओं की संख्या अधिक है उसकी रैण्डमली जॉंच सम्बन्धित ईआरओ अपने स्तर से पुनः करा लें, जिससे किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से न कटे।

