BREAKING

Jaunpur News: अंतिम दिन सभी पदों पर हुआ नामांकन

Jaunpur News: अंतिम दिन सभी पदों पर हुआ नामांकन
अध्यक्ष, महामंत्री सहित कई पदों पर होगा मतदान

रोहित शुक्ला @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता संघ भवन में नामांकन के अंतिम दिन अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी पदों के लिए प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।चुनाव कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में नामांकन प्रकिया पूरी हो गई। नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव एवं बाबू राम ने नमांकन किया है जबकि महामंत्री पद पर आलोक विश्वकर्मा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव संजय कुमार सरोज, सुभाष चंद्र मौर्य, केदार नाथ पटेल, बृजेश कुमार यादव ने पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनींद्र दूबे और रमेश प्रताप सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव  एवं बृजेश कुमार पाल ने पर्चा दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जुलूस निकाला, बांग्लादेश के पीएम का पुतला फूंका

आय व्यय निरीक्षक पद पर अनुराग सिन्हा, संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए अशोक मिश्रा, पुस्तकालय सचिव के लिए विनोद कुमार, प्रकाशन मंत्री पद पर लाल साहब यादव, उपाध्यक्ष10 वर्ष से अधिक के दो पद पर संतोष कुमार यादव और रतन लाल गुप्ता, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम के एक पद पर विनय कुमार मौर्य, कृष्ण कुमार गौतम, प्रेम चंद्र यादव ने पर्चा दाखिल किया है। कार्यकारिणी सदस्य (15 वर्ष से अधिक अनुभव) पद पर सुरेश चंद्र मौर्य,शिव सागर पाल,मानिक लाल पाल, कार्यकारिणी सदस्य(15 वर्ष से कम अनुभव)पद पर गुलशन मौर्य, हरेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार पाल, कमला कांत यादव, दिलीप कुमार, जय प्रकाश ने नामांकन किया। चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि 30 दिसंबर को जांच और नाम वापसी होगी।8 जनवरी को मतदान और 9 जनवरी को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें