BREAKING

Jaunpur News: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के ‘प्रतिस्पर्धा’ का रंगारंग आगाज़

6 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज में आयोजित 6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘प्रतिस्पर्धा’ का उद्घाटन सोमवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सीबीएसई बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। स्कूली बच्चों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से दर्शकों को देर शाम तक रोमांचित किए रखा। वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा की टीम ने मेज़बान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज ने सेंट जोसेफ स्कूल मछलीशहर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि होली चाइल्ड एकेडमी रूहट्टा ने नेहरू बालोद्यान स्कूल को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।


स्वस्थ शरीर के लिए खेल अत्यंत आवश्यक : IPS गोल्डी गुप्ता

कार्यक्रम का शुभारंभ आईपीएस गोल्डी गुप्ता द्वारा मशाल प्रज्वलन एवं खेल ध्वजारोहण के साथ किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं। खेलों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास होता है। विद्यालय के निदेशक द्वय अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के संरक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रमेश सिंह तथा शिक्षक नेता डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया।

फन रेस ने कार्यक्रम में जोड़ा विशेष आकर्षण

खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत नर्सरी से कक्षा V तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित फन रेस ने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा। इन गतिविधियों के सफल संचालन में रणजीत यादव एवं मधुरिमा सिंह का सराहनीय सहयोग रहा, जिनके मार्गदर्शन एवं समर्पण से छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। इसके साथ ही आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल जौनपुर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-11, अंडर-13 एवं अंडर-17 वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

यह भी पढ़ें | Azamgarh News: भोजपुरी भाषा को संरचना और वैश्विक मान्यता की आवश्यकता : डॉ. वर्षा रानी 

आयोजन की सफलता में दिनेश सिंह एवं कार्तिकेय सिंह का विशेष योगदान

विद्यालय परिवार के महत्वपूर्ण स्तंभ दिनेश सिंह एवं कार्तिकेय सिंह का भी आयोजन की सफलता में विशेष योगदान रहा, जिनके निरंतर सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से हुआ। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री राकेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, टीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह बाबा, सुभाष सिंह, राजेश सिंह टोनी, संतोष सिंह बघेल, संजय सिंह, विनय सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मैच रेफरी के रूप में नीतेश सिंह, वॉलीबॉल कोच दिलीप यादव, शिवसंत सिंह तथा स्कोरर राजकुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें