BREAKING

Jaunpur News: जफराबाद विधानसभा की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन विस्तार व पंचायत चुनाव की रणनीति पर जोर

नया सवेरा नेटवर्क

रामनगर, जौनपुर। विधानसभा की मासिक बैठक मड़ियाहूं तहसील के रामनगर ब्लाक क्षेत्र के ईटाएं बाजार स्थित अर्श इंटर कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में संगठन सुदृढ़ीकरण, बूथ प्रबंधन, जनसंपर्क अभियान तथा आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जफराबाद विधानसभा प्रभारी हौशीला प्रसाद पटेल ने कहा कि संगठन तब मजबूत होता है जब हर कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ बूथ से लेकर जोन स्तर तक अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि गांव-गांव चौपाल लगाकर जनता से संवाद करें और पंचायत चुनावों की तैयारियों को गति दें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को टीम भावना के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: समाजसेवी डॉ. बाबूलाल की श्रद्धांजलि सभा संपन्न 

विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव (युवा मंच) उदय प्रताप पटेल ने सभी चारों जोन अध्यक्षों को 12 दिसंबर को अपने-अपने जोन में बैठक आयोजित कर कमेटियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार ही चुनावी सफलता की नींव है, इसलिए हर स्तर पर सक्रियता जरूरी है। जफराबाद सह प्रभारी चंद्रशेखर पटेल ने कार्यकर्ताओं से बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह करते हुए कहा कि चौपालों के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ने का अभियान तेज किया जाए।

महिला मंच की जिलाध्यक्ष संजू पटेल ने महिला सहभागिता बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ही समाज में पार्टी की मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करती है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने अपनी विस्तारित कमेटी की घोषणा करते हुए राजू दुबे को विधानसभा उपाध्यक्ष, अच्छेलाल माली एवं जीतेन्द्र पटेल को महासचिव, रविशंकर को सचिव, रामजनक माली को कार्यकारिणी सदस्य, राजबहादुर को सेक्टर अध्यक्ष तथा विनोद दुबे को नेवढ़िया का बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक में सुरेंद्र पटेल, रवि पटेल, राहुल पटेल, सोनू पटेल, नीरज पटेल, चंद्रभान पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें