BREAKING

Jaunpur News: विधायक रमेश मिश्रा ने की संतोष वर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर ब्राह्मणों की बेटियों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान देने वाले मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की है। अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि एक जिम्मेदारी अधिकारी का ब्राह्मणों की बेटियों को लेकर दिए गए बयान की जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह पूरी तरह से समाज में जहर घोलने का काम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद समानता की अवधारणा पर केंद्रित होती है और जातिवाद असमानता का भाव पैदा करता है। रमेश मिश्र ने संतोष वर्मा के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | जौनपुर में काकोरी कांड के क्रांतिकारियों को दी गई श्रद्धांजली

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें