BREAKING

Jaunpur News: विधायक जगदीश नारायण राय ने पीपा पुल का किया उद्घाटन

गुतवन सलखापुर घाट पर 30 लाख 74 हजार रुपये की लागत से बना पीपा पुल

विधायक के प्रयास से बने पीपा पुल से कई गांव के लोगों को सई नदी पार करने में हुई सुविधा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के प्रयास से रामनगर क्षेत्र के गुतवन सलखापुर घाट पर बने पीपा पुल का रविवार को विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने फीता काटकर विधि विधान से पूजा करते हुए उद्घाटन किया।जफराबाद विधानसभा व रामनगर क्षेत्र के गुतवन सलखापुर घाट पर विधायक के प्रयास से सई नदी पर सलखापुर और गुतवन गांव के मध्य राज्य योजना सेतु के अंर्तगत बने पीपा पुल का उद्घाटन विधायक जगदीश नारायण राय ने विधि विधान से पूजन करवाते हुए फीता काटकर किया। इस पीपे पुल से आने जाने वाले लोगों को अब नदी पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी।

यह भी पढ़ें | जानिए अब जौनपुर में कौन सी कक्षा तक और कब तक बंद रहेंगे विद्यालय

 उद्घाटन से पूर्व ग्रामीणों ने विधायक को माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया। विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि 30 लाख 74 हजार की लागत से बने पीपे के पुल से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। यहां के स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से पीपे के पुल की मांग की जा रही थी। जिसके अंतर्गत अब पीपे के पुल को तैयार करवाकर लगवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर जरूरी कार्यो को प्राथमिकता देते हुए कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, संजय सिंह, राम आसरे यादव, रवि यादव, राम लोचन यादव, ग्राम प्रधान मक्खन यादव, संदीप जायसवाल, भीम यादव आदि मौजूद रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें