Jaunpur News: विधायक जगदीश नारायण राय ने पीपा पुल का किया उद्घाटन
गुतवन सलखापुर घाट पर 30 लाख 74 हजार रुपये की लागत से बना पीपा पुल
विधायक के प्रयास से बने पीपा पुल से कई गांव के लोगों को सई नदी पार करने में हुई सुविधा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के प्रयास से रामनगर क्षेत्र के गुतवन सलखापुर घाट पर बने पीपा पुल का रविवार को विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय ने फीता काटकर विधि विधान से पूजा करते हुए उद्घाटन किया।जफराबाद विधानसभा व रामनगर क्षेत्र के गुतवन सलखापुर घाट पर विधायक के प्रयास से सई नदी पर सलखापुर और गुतवन गांव के मध्य राज्य योजना सेतु के अंर्तगत बने पीपा पुल का उद्घाटन विधायक जगदीश नारायण राय ने विधि विधान से पूजन करवाते हुए फीता काटकर किया। इस पीपे पुल से आने जाने वाले लोगों को अब नदी पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें | जानिए अब जौनपुर में कौन सी कक्षा तक और कब तक बंद रहेंगे विद्यालय
उद्घाटन से पूर्व ग्रामीणों ने विधायक को माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया। विधायक जगदीश नारायण राय ने बताया कि 30 लाख 74 हजार की लागत से बने पीपे के पुल से लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी। यहां के स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से पीपे के पुल की मांग की जा रही थी। जिसके अंतर्गत अब पीपे के पुल को तैयार करवाकर लगवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर जरूरी कार्यो को प्राथमिकता देते हुए कराना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, संजय सिंह, राम आसरे यादव, रवि यादव, राम लोचन यादव, ग्राम प्रधान मक्खन यादव, संदीप जायसवाल, भीम यादव आदि मौजूद रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)