Jaunpur News: विधायक जफराबाद ने किया सड़क का शिलान्यास
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा जलालपुर के सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण का शिलान्यास मंगलवार के दिन जफराबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय द्वारा किया गया। उक्त सड़क मार्ग की स्वीकृति लम्बाई 2.500 किलोमीटर एवं सुकृत लागत 537.69 लाख प्रस्तावित चौड़ाई 5.50 मीटर कार्यदाई संस्था लोक निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग जौनपुर एवं ठेकेदार मेंसर्स शिवांग एसोसिएट जगदीशपुर सदर द्वारा संपन्न किया गया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में कस्बेवासी एवं क्षेत्रवासी जनता ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री राय का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रवण कुमार गुप्ता, रतन गुप्ता, मक्खन यादव, जयप्रकाश यादव, नन्हे यादव, विजय बहादुर यादव, नीरज सिंह, अरविंद गौतम, राजनाथ यादव, अमित यादव, भोले चौबे, सुरेश पटेल के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अध्यक्ष पद सीधी लड़ाई तो महामंत्री पद 5 दावेदार
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |



%20222180%20%20CONTACT%20US%20-%209415234208,%207705805821,%209839155647.jpg)