Jaunpur News: मदरसा रफीकुल इस्लाम में धूमधाम से मना अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम में गुरुवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं गोष्ठी में वक्ताओं ने शासन से चलायी जा रही अल्पसंख्यकों के कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की। मास्टर मो. हाशिम ने कहा कि शिक्षा के बिना हम अधिकार नहीं पा सकते। अपने अधिकार के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में मदरसा के मेधावी बच्चों को डा. हाजी मुनीर हसन अंसारी मेमोरियल स्कालरशिप डा. अब्दुल वाहिद अंसारी के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से किया गया। उसके बाद नात शरीफ पढ़कर नजराने अकीदत पेश किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक इनामुल्लाह अंसारी व संचालन मो.असलम ने किया। प्रधानाचार्य राहिल अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मदरसा कमेटी के अध्यक्ष अंसार अहमद, मदरसा निसवा की प्रधानाचार्य शमा अफरोज, मौलाना दाऊद आलम, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, हाफिज कमालुद्दीन, हाजी कदीर इराकी, मोहम्मद इकराम अंसारी, हाफिज खुर्शीद आलम, हाफिज अशहद, हाफिज खुर्शीद, अमीक अंसारी, हाफिज अशफाक, हाफिज अमीरुल्लाह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धा की मौत
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
