BREAKING

Jaunpur News: मंत्री अनिल कुमार ने संगठन को मजबूत करने के लिए बनाई रणनीति

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने बुधवार को रालोद के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को विस्तार से बताया। इस दौरान उन्होंने विज्ञान–प्रौद्योगिकी, किसान हित और विपक्षी दलों की राजनीति पर कई महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ कीं। मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि तकनीकी विकास गाँव–गाँव तक पहुँचे और युवाओं को शोध, नवाचार तथा स्टार्टअप के क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनोवेशन, ड्रोन टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और लैब सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सरकार विज्ञान और तकनीक को युवाओं के लिए रोजगार और अवसरों से जोड़कर आगे बढ़ा रही है। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण का मुद्दा विपक्ष द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गली बंद करने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में हुआ तब्दील

उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को विकास और राष्ट्रहित के मुद्दों पर आधारित होना चाहिए, न कि केवल वोट बैंक की सोच पर।किसानो के मुद्दों पर बोलते हुए मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में व्यापक पैमाने पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देने के उद्देश्य से गन्ने का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल ₹30 की बढ़ोतरी की है। गन्ना किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले और भुगतान समय पर हो, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों को सबसे अधिक लाभ पहुंचाया गया है। प्रेस वार्ता के बाद मंत्री अनिल कुमार ने रालोद के वरिष्ठ नेता मिर्ज़ा जावेद सुल्तान के आवास पर राष्ट्रीय लोकदल के वाराणसी मंडल के जिलाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी, संगठन को मजबूत करने के उपाय,बूथ स्तर तक नेटवर्क बनाने,युवा और किसान वर्ग से जुड़ाव बढ़ाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति से मंत्री को अवगत कराया और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सुझाव साझा किए।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें