BREAKING

Jaunpur News: विदेशी साम्राज्य की नींव हिला दी थी वंदे मातरम का मंत्र : प्रिया सरोज

भाषण में अमृत काल, लेकिन समाज में घोला जा रहा नफरत का जहर

अब्दुल हक अंसारी @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। संसद में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा के दौरान मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की सपा सांसद एडवोकेट प्रिया सरोज ने कहा कि वंदे मातरम् की गीत ने विदेशी साम्राज्य की नींव को हिला दिया था। यह ऐसा गीत है जिसने स्वतंत्रता संग्राम में हर धर्म, हर वर्ग, किसान, मज़दूर और नौजवान को एक सूत्र में बांध दिया। यही मंत्र विदेशी शासन की नींव हिलाने वाला प्रेरणास्रोत साबित हुआ। इसने जाति, धर्म और भाषा की दीवारों को तोड़कर देश को एकजुट किया। आज 150 वर्ष बाद भी वंदे मातरम् एकता, भाईचारा और सम्मान का प्रतीक है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा किसी की मोहताज नही: दिव्या शुक्ला

सपा सांसद ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत में सरकार ने खुद को देशभक्ति का ठेकेदार साबित करने के लिए पहले दिन वंदे मातरम् पर चर्चा कराने पर जोर दिया, जबकि मंहगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और चुनावी सुधार जैसे कहीं अधिक गंभीर मुद्दे खड़े हैं। आज देशभक्ति का मतलब सिर्फ नारे लगाना और सवाल न पूछना बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो नेता अपने भाषणों में दिन रात वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगवाते हैं, उनकी नीतियों ने देश को क्या दिया, बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं का भविष्य संकट में है और अर्थव्यवस्था संघर्ष रही है, लेकिन भाषणों में सबकुछ अमृतकाल बताया जा रहा है। समाज में नफरत का जहर घोला जा रहा है, जबकि भाईचारे को पीछे धकेला जा रहा है। अंत में उन्होंने अपील की कि वंदे मातरम् की भावना को बाहरी दिखावे से ऊपर उठकर दिल से अपनाएं। इस बहस को धर्म या दल की लड़ाई न बनाकर भारत की एकता का प्रतीक मानें और राष्ट्रप्रेम को जीवन में उतारें।


Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें