Jaunpur News: 400 सौ मीटर दौड़ में कमलेश बिंद... तो बालीबाल में विशाल विश्वकर्मा ने बनाया स्थान
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के उटरुकला गांव में स्थित श्री रामराज संस्कृत संस्कार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मेरा युवा भारत के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को खेलकूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चार सौ मीटर दौड़ में कमलेश बिंद तो बालीबाल में विशाल विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान बनाने में सफल रहें। दौड़ में योगेश उपाध्याय द्वितीय एवं अरमान अहमद तृतीय स्थान पर रहें। टंग आंफ वार में अर्चना निषाद प्रथम, शीलम यादव द्वितीय एवं शिवानी सरोज तृतीय स्थान पर रही। स्लो साइकिंग में प्रिया प्रथम, सरोज द्वितीय एवं प्रिया निषाद तीसरे स्थान पर रही।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जौनपुर में प्रशासन का बीएलओ को फुल सपोर्ट, डीएम ने कही बड़ी बात
लम्बी कूद में पंकज विश्वकर्मा प्रथम, नवनीत उपाध्याय द्वितीय, तथा रिषभ उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहें। ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में साईकिल रेस, रस्सी खींच, ऊंची कूद खेल का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि युवा मंडल संघ के ब्लाक अध्यक्ष एवं गढ़ाबाघराय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सिल्वर एवं गोल्ड मेडल एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि नरेन्द्र को शिवकुमार उपाध्याय ने भारत सरकार के मेरा युवा भारत का स्मृति चिन्ह व टी-शर्ट टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान मेरा युवा भारत जनपद पर्यवेक्षक विशाल सिंह जिला युवा अधिकारी, प्रबंधक सत्य प्रकाश शुक्ला, प्रधानाचार्य शिवम पाण्डेय, श्रीराम गोपाल चौहान, कमलेश बिंद, आनन्द खरवार, विशाल विश्वकर्मा, हरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)