BREAKING

Jaunpur News: बिजली बिल राहत कैंप में जेई व उनकी टीम से अभद्रता, बंधक बनाने का आरोप

अवनीश पाण्डेय @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। विद्युत बकायेदारों को राहत देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिजली बिल राहत योजना अभियान के तहत गुरुवार को गैरवाह गांव में कैंप आयोजित किया गया। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर अवर अभियंता के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची थी। कैंप में लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं का पंजीकरण हो चुका था, जबकि 50 से अधिक लोग कतार में खड़े थे। 

आरोप है कि इसी दौरान ग्राम प्रधान विजय सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ किसी समस्या को लेकर वहां पहुंचे और कथित तौर पर अवर अभियंता व उनकी टीम से गाली-गलौज करने लगे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तुलसी पूजन कर बताया पौधे का महत्व

सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कैंप में रखे उपकरणों को नुकसान पहुंचाया तथा मौजूद भीड़ को उकसाकर अवर अभियंता शंकर व उनकी टीम को बंधक बना लिया। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए कैंप को जबरन बंद करा दिया गया।

 बाद में अवर अभियंता व उनकी टीम किसी तरह जान बचाकर मौके से निकलने में सफल रही। इसके बाद उन्होंने सुरक्षा की मांग को लेकर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है जाँच के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें