Jaunpur News: ग्राम पंचायतों को आय के स्रोत बढ़ाने की दी गई जानकारी
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत ग्राम पंचायतों के स्वयं के आय के श्रोत (ओएसआर) पर प्रशिक्षण हेतु चयनित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केराकत, धर्मापुर,डोभी व मुफ्तीगंज ब्लॉक से आए हुए 84 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 7 सचिव व 14 प्रधान शामिल रहे।
खण्ड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल ने प्रधानों, पंचायत सहायकों और सचिवों को ग्राम पंचायतों में स्वयं की आय (ओएसआर) बढ़ाने और विभागीय पोर्टल पर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ज़िलाजीत निषाद ने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के स्रोतों के बारे में बताया।कहा कि 15 हजार से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतों द्वारा अर्जित आय का पांच गुना अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।फैमिली आईडी राशन कार्ड धारक और बिना राशन कार्ड धारक दोनों परिवारों की बनाई जाएगी, जिसमें राशन कार्ड धारक परिवार में मुखिया ही फैमिली आईडी का मुखिया होगा। मास्टर ट्रेनर नीरा आर्या ने ग्राम पंचायतों की आय वृद्धि के व्यावहारिक उपायों पर प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भारतीय युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों की भरमार
![]() |
| विज्ञापन |


