Bareilly News: आईआईए ने बरेली उद्यमी रत्न एवं युवा उद्यमी पुरस्कार से किया सम्मानित
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आई आई ए) बरेली चैप्टर द्वारा बरेली के प्रख्यात उद्यमी एवं समाजसेवी सुदीप राजगढ़िया को “बरेली उद्यमी रत्न” एवं कई उद्यमियों को उद्यमी रत्न एवं युवा उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही नववर्ष 2026 की डायरी का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर बरेली के प्रख्यात उद्यमी एवं समाजसेवी सुदीप राजगढ़िया जी को “बरेली उद्यमी रत्न” एवं संदीप तिवारी को “युवा उद्यमी पुरस्कार” से अलंकृत किया गया।
युवा उद्यमी पुरस्कार आईआईए बरेली चैप्टर की एक नई एवं प्रेरणादायी पहल है, जिसका उद्देश्य नवोदित एवं प्रतिभाशाली युवा उद्यमियों को पहचान देना तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीष शर्मा द्वारा किया गया। चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा ने विगत माह में चैप्टर द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
वहीं चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी ने नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण-पत्र प्रदान किए।राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बरेली चैप्टर द्वारा “उद्यमी रत्न” सम्मान देने की परंपरा लंबे समय से निरंतर चली आ रही है, जो उद्यमियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं एस. आर. एम. एस. के मध्य राष्ट्रीय स्तर पर हुए एम. ओ. यू. की भी प्रशंसा की।
श्री गोयल ने कहा कि इस समझौते से एम. आर. एम. एस. के विद्यार्थियों को व्यापक लाभ मिलेगा तथा आई. आई. ए. से जुड़े उद्यमी पूरे प्रदेश एवं देशभर में इस सहयोग का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही उन्होंने आई.आई.ए. डायरी की सराहना करते हुए आगामी एक्सपो में अधिक से अधिक उद्यमियों को स्टॉल लगाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में आई आई ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं देशभर के उद्योगों को नई दिशा एवं ऊर्जा देने के उद्देश्य से आगामी महीनों में तीन बड़े राष्ट्रीय स्तर के एक्सपो आयोजित करने जा रही है जिसमें इंडिया फूड एक्सपो, लखनऊ 16 से 18 जनवरी 2026 को रेगालिया ग्रीन्स, लखनऊ में होगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा हरिद्वार में प्रताप नारायण मिश्र सम्मान से विभूषित
इंडिया सोलर एवं ई-व्हीकल एक्सपो 21 से 23 फरवरी 2026 को आई आईए भवन कॉम्प्लेक्स, मोहकमपुर इंडस्ट्रियल एरिया, मेरठ में होगा। तीसरा यूपी डिफेंस एक्सपो 2026, कानपुर में होगा।एस आर एम एस ट्रस्ट एवं आई आई ए के मध्य एम ओ यू हस्ताक्षरित हुए उद्योग एकेडेमिया सहयोग को नई गति देते हुए श्री राम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मध्य एक महत्वपूर्ण मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किए गए।इस एम ओ यू का उद्देश्य रिसर्च, इनोवेशन, स्किल डेवलपमेंट, इंटर्नशिप, स्टार्टअप एवं इनक्यूबेशन गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस मेमोरेंडम पर आदित्य मूर्ति (सेक्रेटरी एवं आई आई ए की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने हस्ताक्षर किए।सुदीप राजगढ़िया ने कहा कि आई आई ए द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गौरव का विषय है और यह मुझे भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। संदीप तिवारी ने कहा कि युवा उद्यमी पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए गर्व की बात है, इसके लिए मैं आई आई ए बरेली चैप्टर का आभार व्यक्त करता हूँ।उद्यमी मित्र का संयुक्त अवार्ड मानुष पारीक, (आई पी एस) एसपी सिटी, बरेली को उनके द्वारा बरेली में उद्योगों की बेहतर सुरक्षा एवं सुगम संचालन हेतु प्रदान किया गया। आई एम ए स्टेट प्रेसीडेन्ट डा रवीश अग्रवाल का भी सम्मान किया गया।डायरी की विशेषताओं पर ऋषभ दीक्षित ने प्रकाश डालते हुए बताया कि डायरेक्ट्री युक्त यह डायरी उद्यमियों/सदस्यों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोहर लाल धीरवानी, एस के सिंह, सतीश अग्रवाल, घनश्याम खण्डेलवाल, पीयूष कुमार अग्रवाल, नीरज गोयल, राकेश धीरवानी, रवि खण्डेलवाल, सलील बंसल, मनोज पंजाबी, शेखर अग्रवाल, राजीव आनन्द, शर्दुल शंखधार, सक्षम जैन आदि लगभग 200 उद्यमियों ने भाग लिया। आईबीआई ए चैप्टर कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया। अंत में सहसचिव ध्रुव खानिजों जी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।


