BREAKING

Jaunpur News: समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों का एक्सपोज़र विजिट सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आज दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय एक्सपोज़र विजिट कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान जिले से तीन बसों द्वारा बच्चों को शैक्षिक भ्रमण हेतु विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का शैक्षिक भ्रमण दिव्यांग बच्चों के लिए नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। भ्रमण के माध्यम से बच्चे नए स्थानों को देखेंगे और उनसे सीखने का अवसर प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सचिवों ने चलाया साइकिल

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि जिले से कुल तीन बसें भ्रमण के लिए भेजी गईं, जिनमें दो बसें बीएचयू यूनिवर्सिटी व डीएलडब्ल्यू वाराणसी के लिए तथा एक बस मछलीशहर से गौरीशंकर धाम, सतहरिया और ढोलक धाम मंदिर के लिए रवाना हुई। सभी ब्लॉकों से दिव्यांग बच्चे इस भ्रमण में शामिल हुए, जिनके सहयोग के लिए विशेष शिक्षकों की टीम भी साथ रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. पी.डी. तिवारी, सीमा सिंह, ज्योति सिंह, माधुरी देवी, संतोष मिश्रा, रंगनाथ दुबे, राजेश भारती, प्रमोद माली, संजय मिश्रा, अमर बहादुर पटेल, शक्ति सिंह, आनंद यादव, विवेक सिंह, रुचि यादव, प्रमोद दुबे सहित अनेक विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।

विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें