BREAKING

Jaunpur News: डॉ महेंद्र त्रिपाठी बने प्रांत अध्यक्ष व शिवम सिंह मंत्री

अभाविप काशी प्रांत के 65वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) काशी प्रांत के 65वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ संगठन ध्वज के ध्वजारोहण एवं सामूहिक वंदे मातरम् के साथ किया गया।

अभाविप काशी प्रांत के निवर्तमान प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने विगत वर्ष का संगठनात्मक वृत्त प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष अभाविप काशी प्रांत ने सदस्यता के अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3,86,091 विद्यार्थियों को संगठन से जोड़ा है, जो अब तक की सर्वाधिक सदस्यता है। इसे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया गया। इसके पश्चात निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी डॉ अखिलेश पांडेय ने काशी प्रांत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की, जिसमें जौनपुर निवासी डॉ महेंद्र त्रिपाठी को प्रांत अध्यक्ष तथा भदोही के शिवम सिंह को प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया।

अधिवेशन के प्रथम दिवस पर चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। इनमें केंद्रीय व राज्य विश्वविद्यालयों में रिक्त सीटों एवं लंबी प्रवेश प्रक्रिया की समस्या, वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र चेतना का अमर घोष, स्क्रीन टाइम से ग्रीन टाइम की ओर संतुलित जीवन की पहल तथा सीमांत से सशक्तिकरण तक सोनभद्र के विकास व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रस्ताव शामिल रहे। इन प्रस्तावों पर प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए  जिन्हें अंतिम दिन पारित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Bijnor News: वरिष्ठ लेखक नीरजकांत सोती ने काशी में ली अंतिम सांस 

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए संघ के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि वर्तमान समय में भारत को पुनः राष्ट्रीय पुनरुत्थान की आवश्यकता है, जिसका आधार ज्ञान और चरित्र की शिक्षा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता में ही वास्तविक शक्ति निहित है और राष्ट्र तभी सशक्त बनेगा जब ‘व्यक्ति की जय’ के बजाय ‘भारत की जय’ के संकल्प के साथ कार्य किया जाएगा। युवाओं को नशे से दूर रखने और राष्ट्र विरोधी शक्तियों की सही पहचान करने की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि योगेश्वर दत्त ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ता व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं। किसी भी देश की असली ताकत उसके युवा होते हैं। यदि युवा मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त हैं तो राष्ट्र स्वतः मजबूत बनता है। राष्ट्रीय मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आज का युवा बढ़ते स्क्रीन टाइम की चुनौती से जूझ रहा है, जो मानसिक तनाव का कारण बन रहा है। उन्होंने शैक्षणिक परिसरों में समाज को तोड़ने वाली विचारधाराओं से सावधान रहने और छात्र शक्ति को जागरूक होकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अधिवेशन में काशी प्रांत के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें