BREAKING

Jaunpur News: स्कूल रेडीनेस फेज-1 के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने राजा डी.एम. सिया इंटर कॉलेज के सभागार में स्कूल रेडीनेस फेज-1 प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम दो बैचों में आयोजित होना है, जिसमें प्रथम बैच के तहत मुफ्तीगंज, मुंगराबादशाहपुर, नगर क्षेत्र, रामनगर, रामपुर, शाहगंज, सिकरारा, सिरकोनी, सुतौना कला एवं सुजानगंज विकासखंडों के नोडल शिक्षण संकुल, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल हुईं। 

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में बाल वाटिका स्तर से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की शुरुआत की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक संचालित होने वाला यह फेज बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शैक्षणिक भ्रमण पर थाने पहुँचे छात्र-छात्राओं ने ली जानकारी

डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्रेरित करते हुए कहा “इतिहास गवाह है कि जिस देश के नौनिहाल बचपन से ही शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ जाते हैं, उसे विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता।”

कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार ने मुख्य अतिथि का बुके एवं अंग-वस्त्र से सम्मान किया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन डायट प्रवक्ता अमित कुमार, एसआरजी डॉ. कमलेश एवं अजय कुमार मौर्य ने किया।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें