BREAKING

Jaunpur News: डीएम ने किया निर्माणाधीन नवीन कारागार का स्थलीय निरीक्षण


निर्माण कार्य की प्रगति की हुई गहन समीक्षा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा निर्माणाधीन नवीन कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अवसंरचना मॉडल का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की तथा महिला बैरक, पुरूष बैरक, हाई सिक्योरिटी बैरक सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से संवाद स्थापित किया तथा शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए श्रमिकों को कंबल भी वितरित किए। उन्होंने श्रमिकों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि श्रमिकों के अथक प्रयासों से ही निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि एक्सईएन द्वारा आश्वस्त किया गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने श्रमिकों के हितों का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि श्रमिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने ठंड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, जैसे पर्याप्त कंबल, अलाव, पेयजल तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एक्सइएन, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध की मौत



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें