BREAKING

Jaunpur News: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

फैज अंसारी @ नया सवेरा 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव में बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही। बिथार गांव अनुसूचित बस्ती निवासी मनोज की शादी वर्ष 2019 में आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के सकरामऊ निवासी पूनम से हुई थी। रविवार को मनोज का सुबह पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद मनोज कही मजदूरी करने गया हुआ था। उसका पुत्र रौनक 5 वर्ष स्कूल से वापस आया तथा अपनी मां पूनम को आवाज दिया कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।  उसका दो वर्षीय भाई रिशु बाहर रो रहा था बच्चों के रोता देखकर पड़ोसियों ने मनोज को फोन पर सूचना दी। मनोज ने घर आकर आशंकावश रोशनदान से झांक कर देखा तो छत में लगे कुंडे में फंदे पर पूनम का शव लटका हुआ था। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसी दौरान सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया तथा आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके वालों को सूचना दी गई है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।



एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें