BREAKING

Jaunpur News: सड़क हादसे में बेटी की मौत, मां बाप गंभीर रूप से जख्मी

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अचानकनगर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दम्पत्ति और उनकी बच्ची को तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 6 वर्षीय बच्ची अनन्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 28 वर्षीय आरती और उसका पति 30 वर्षीय पंकज व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार निगोह की दिशा से रफ्तार में आ रही थी। अचानक चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल दंपती खून से लथपथ सड़क पर पड़े मिले जबकि मासूम अनन्या बेहोशी की अवस्था में पड़ी थी। लोगों ने उसे उठाया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें